हनुमानगढ़. जिले के नोहर के जसाना गांव में 18 महीने पहले हुई पवन की हत्या के मामले में आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. पिछले 13 दिनों से लगातार पीड़ित परिवार न्याय की आस लेकर धरने पर बैठा हैं.
मामले की जांच एसओजी तक पहुंच गई लेकिन उसके बावजूद अभी तक हत्यारे गिरफ्त में नहीं आए हैं. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. परिजनों का आरोप है कि पुलिस हत्यारों को बचाने में लगी हुई है तभी आज तक हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
न्याय नहीं मिलने से आहत परिजनों ने निर्णय किया है कि जो होली का त्योहार आ रहा है उसे वे काली होली के रूप में मनाएंगे. गौरतलब है कि हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम भी रखा गया है. बावजूद इसके अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
वहीं पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि आज से 10 साल पहले चक राजासर हत्याकांड का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है और पवन व्यास हत्याकांड को भी 18 माह बीत चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अभी भी कोई सुनवाई नहीं होती है तो वह कभी धरने से नहीं उठेंगे और उनका आंदोलन और उग्र होगा.