हनुमानगढ़.जिले के जंक्शन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 50 हजार के नशीले कैप्सूलओं सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम सतपाल और सुरेंद्र है. जो कि नशे का कारोबार करते हैं. वहीं जिले में नशीले कैप्सूल ओवर मेडिकल नशा काफी प्रचलन में है.
50 हजार नशीले कैप्सूल सहित 2 गिरफ्तार जंक्शन थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम और जंक्शन थाना की सब इंस्पेक्टर विशु वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सतपाल और सुरेंद्र नाम के दो युवकों को करीब 50 हजार के रामा डोल कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः Special: 74 साल की हुई Rajasthan University, लेकिन धीरे-धीरे खोती जा रही है अपनी साख
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एनडीपीएस के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके चलते इन आरोपियों को पकड़ा गया है. अब इनसे पूछताछ की जा रही है कि यह नशीले कैप्सूल कहां से लाए थे और कहां सप्लाई करने जा रहे थे.
वीरेंद्र सिंह ने बताया कि साथ ही पुलिस को उम्मीद है, कि पकड़े गए आरोपियों से कई बड़े वारदातों और किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है. वहीं पुलिस इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी, उसके बाद पूछताछ शुरू करेगी.