राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने कृषि कानूनो-महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को स्थानीय विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा की अगर सरकार ने उनकी मांगे नही मानी, तो आंदोलन को और विस्तृत किया जाएगा.

कृषि कानूनों के खिलाफ राजनीतिक पार्टियों का प्रदर्शन, Political parties protest against agricultural laws
कृषि कानूनों के खिलाफ राजनीतिक पार्टियों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 15, 2021, 6:38 PM IST

हनुमानगढ़.केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों का जिन्न शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां सोमवार को स्थानीय माकापा और कांग्रेस कार्यकताओं ने हनुमानगढ़ जक्शन के रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों को वापस लेने, सरकार की निजीकरण की नीतियों और महंगाई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

पढ़ें-जोधपुर: हाई कोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई टली, अब 5 अप्रैल को होगी

साथ ही चेतावनी देते हुए कहा की अगर सरकार ने उनकी मांगे नही मानी, तो आंदोलन को और विस्तृत किया जाएगा. माकापा नेता रामेश्वर का कहना है की ये लड़ाई आजादी से पहले निरकुंश शासकों के खिलाफ थी और आजादी के बाद भी चलती आ रही है और आगे भी जारी रहेगी. वहीं 26 तारीख को सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बन्द रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details