हनुमानगढ़. नगर परिषद हनुमानगढ़ ने शुक्रवार को टाउन के जिला चिकित्सालय के बाहर परिषद की ओर से आवंटित कियोस्क को ध्वस्त कर दिया. भारी पुलिस जाप्ते के बीच पहुंची नगर परिषद की टीम ने 16 कियोस्क को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान नगर परिषद टीम का विरोध करने पर दो भाजपा नेताओं सहित 4 लोगों को टाउन पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद ने ही उनको यह कियोस्क आवंटित की (kiosks demolished in Hanumangarh) थी और इसकी निर्धारित राशि भी जमा करवाई गई थी. वहीं नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि यह कियोस्क दुकानें 10 साल के लिए आवंटित की गई थी. आज 20 साल होने के बावजूद भी दुकानदारों ने इनको खाली नहीं किया. इस कारण आज इनको ध्वस्त किया गया है. जबकि हाई कोर्ट से स्टे होने के कारण तीन कियोस्क को छोड़ दिया गया.