राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर परिषद से आवंटित 16 कियोस्क को किया ध्वस्त, ये थी वजह...

हनुमानगढ़ नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को आवंटित 16 कियोस्क को (kiosks demolished in Hanumangarh) ध्वस्त किया गया है. साथ ही विरोध कर रहे भाजपा नेताओं सहित 4 लोगों को डिटेन किया गया है.

kiosks demolished in Hanumangarh
नगर परिषद से आवंटित 16 कियोस्क को किया ध्वस्त

By

Published : Sep 16, 2022, 4:46 PM IST

हनुमानगढ़. नगर परिषद हनुमानगढ़ ने शुक्रवार को टाउन के जिला चिकित्सालय के बाहर परिषद की ओर से आवंटित कियोस्क को ध्वस्त कर दिया. भारी पुलिस जाप्ते के बीच पहुंची नगर परिषद की टीम ने 16 कियोस्क को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान नगर परिषद टीम का विरोध करने पर दो भाजपा नेताओं सहित 4 लोगों को टाउन पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद ने ही उनको यह कियोस्क आवंटित की (kiosks demolished in Hanumangarh) थी और इसकी निर्धारित राशि भी जमा करवाई गई थी. वहीं नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि यह कियोस्क दुकानें 10 साल के लिए आवंटित की गई थी. आज 20 साल होने के बावजूद भी दुकानदारों ने इनको खाली नहीं किया. इस कारण आज इनको ध्वस्त किया गया है. जबकि हाई कोर्ट से स्टे होने के कारण तीन कियोस्क को छोड़ दिया गया.

पढ़ें. अंता में चला बुलडोजर, 87 दुकानों को किया ध्वस्त

वहीं, विरोध कर रहे भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि वह इस मामले ने (Nagar Parishad action in Hanumangarh) जिला प्रशासन से भी गुहार लगा रहे हैं मगर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. नगर परिषद ने दुकानदारों को बेरोजगार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details