राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में मोबाइल चोर गिरफ्तार, फरवरी में की थी 6 लाख की चोरी

हनुमानगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरवरी में मोबाइल चोरी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जंक्शन थाना प्रभारी के अनुसार चोर को अदालत में पेश किया जाएगा और पूछताछ की जाएगी.

By

Published : Mar 14, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 11:23 PM IST

मोबाइल चोर गिरफ्तार, Mobile thief arrested
मोबाइल चोर गिरफ्तार

हनुमानगढ़.जिले के जंक्शन के मुख्य बाजार से 27 फरवरी को रात को हुए छह लाख के मोबाइल चोरी मामले में जंक्शन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मोबाइल चोरी के मुख्य आरोपी बिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

हनुमानगढ़ में मोबाइल चोर गिरफ्तार

गौरतलब है कीजिले के मुख्य बाजार स्थित मोबाइल डॉट शॉप से 27 फरवरी को रात को करीब छह लाख के मोबाइल चोरी हुए थे. चोर ने दुकान पर पार लगा कर यह मोबाइल चोरी किए थे इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए और टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम बिंदर उर्फ बिट्टू है. पुलिस के अनुसार इसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज है.

पढ़ेंःघोषित नगर निगम चुनाव कार्यक्रम पर भाजपा को आपत्ति, निर्वाचन आयोग पर विधायक लाहोटी ने लगा डाले ये आरोप

पुलिस ने बताया कि श्रीगंगानगर में भी मोबाइल दुकान से भी इसने बड़ी चोरी की थी. फिलहाल पुलिस ने उसके पास से 11 मोबाइल बरामद कर लिए हैं और बाकी के शेष मोबाइल बरामद किए जाने हैं. जंक्शन थाना प्रभारी के अनुसार इसे अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी जिसमें उस बड़े खुलासे होने की भी संभावना है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details