राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रोड शो के दौरान महिमा चौधरी को लगी चोट, बीच में रोकना पड़ा शो

जीत के लिए पार्टियां अपने-अपने तरीके से स्टार प्रचारकों से प्रचार करवा रही है. वहीं इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी को प्रचार के लिए बुलाया.

महिमा चौधरी को लगी चोट

By

Published : May 3, 2019, 9:35 PM IST

Updated : May 4, 2019, 12:00 AM IST

भादरा (हनुमानगढ़). जिले के भादरा में लोकसभा क्षेत्र चूरू से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के समर्थन में महिमा चौधरी भादरा में रोड शो कर रही थीं. लेकिन एक हादसे की वजह से रोड शो पूरा नहीं हो सका.

महिमा चौधरी को लगी चोट

चूरू लोकसभा सीट से कांग्रेस सीट से प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने हनुमानगढ़ जिले के भादरा में फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी से रोड शो करवाया. यह रोड शो बीच में ही बंद करना पड़ा. महिमा चौधरी पिकअप गाड़ी में सवार होकर अपना रोड शो कर रही थी, तभी गाड़ी में बनाया गया मंच अचानक से टूट गया और महिमा चौधरी उसमें से गिर गई. इससे उनके पेट में चोट लगी. गनीमत रही कि महिमा चौधरी को गंभीर चोट नहीं लगी. इस चोट के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. इस उपचार के बाद महिमा वापस लौट गई. बताया जा रहा है कि चोट लगने के बाद इस रोड शो को बंद करना पड़ा. इस रोड शो से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया को उम्मीद थी कि लोगों में कांग्रेस के प्रति उत्साह लेकिन उनकी इस उम्मीद पर पानी फिर गया. गौरतलब है कि प्रत्याशी रफीक मंडेलिया अपने समर्थन के लिए चूरू जिले में फिल्म अभिनेता चंकी पांडे, आफताब शिवदासानी और महिमा चौधरी द्वारा अपना प्रचार प्रसार करवा रहे हैं.

Last Updated : May 4, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details