हनुमानगढ़. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानून का विरोध किसानों और विपक्षी राजनीतिक पार्टियों की ओर से लगातर जारी है. दिल्ली सहित हनुमानगढ़ में भी किसान पिछले लम्बे समय से धरने-प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे है.
दिल्ली धरने पर बैठे किसानों के समर्थन, सरकार और किसान नेताओं के बीच 9वीं स्तर की बैठक विफल होने के विरोध में सरकार को चेताने के लिए हनुमानगढ़ सीटू की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया. ये जुलूस कई किलोमीटर की यात्रा के बाद भगत सिंह चौक पहुंचा. जहां सीटू नेताओं के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अपनी हठ तोड़ते हुए कानून वापस नहीं लिए गए तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा.