हनुमानगढ़. शहर में भगत सिंह चौक पर गुरुवार को युवाओं ने चक्का जाम कर दिया. हालांकि इनका कहना है कि बीते दिनों एक पुलिस और आर्मी कमांडर के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने उसे थाने में बंद कर दिया है. कमांडर को छुड़ाने की मांग को लेकर ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
थाने में बंद आर्मी कमांडर को रिहा कराने के लिए युवाओं ने किया चक्का जाम - हनुमानगढ़
शहर में भगत सिंह चौक पर गुरुवार को युवाओं ने चक्का जाम कर दिया. हालांकि इनका कहना है कि बीते दिनों एक पुलिस और आर्मी कमांडर के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने उसे थाने में बंद कर दिया है.
बता दें कि आर्मी कमांडर का नाम विकास कस्वां है, जिनकी झड़प पुलिस से हुई थी. उसके बाद से पुलिस ने उन्हें थाने में बंद कर दिया है. वहीं गुरुवार को 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी कमांडर को छोड़ा नहीं गया.
ऐसे में युवाओं का कहना है कि पुलिस झूठे आरोप लगाकर विकास को टॉर्चर कर रही है. पुलिस के अनुसार आर्मी जवान ने पुलिस जवान को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई के बाद उन्हें थाने में बंद कर दिया गया था. लेकिन वहीं शहर के युवकों का कहना है कि ऐसे कमांडो की अब सख्त जरूरत है. उन्हें ड्यूटी ज्वॉइन करनी हैं. लेकिन पुलिस उन्हें नहीं छोड़ रही है.
यहां तक की कलेक्टर ने भी छोड़ने की सिफारिश की थी. लेकिन पुलिस आनाकानी कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. वे तब तक धरने पर रहेंगे जब तक विकास को रिहा नहीं किया जाता. चक्का जाम के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और समझाइश की. लेकिन युवक अपनी मांग पर डटे रहे करीब 1 घंटे की समझाइश के बाद युवकों ने जाम खोला.