राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में प्रशासन की बड़ी लापरवाही...खुले हुए नाले में गिरकर 1 साल के बच्चे की मौत

हनुमानगढ़ में टाउन की डिब्बी रोड पर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पर खेलते हुए 1 साल के मासूम की गंदे नाले में गिरकर मौत हो गई.

नाले में गिरकर मासूम की मौत

By

Published : Mar 14, 2019, 9:05 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में टाउन की डिब्बी रोड पर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पर खेलते हुए 1 साल के मासूम की गंदे नाले में गिरकर मौत हो गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर परिषद और पुलिस पहुंची. ऐसे में मृतक मासूम के परिवार वालों ने बताया कि नगर परिषद ने टिब्बी रोड पर जिस नाले का निर्माण करवाया है. उसको खुला छोड़ रखा है. इसके चलते यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. इसको लेकर कई बार शिकायतें भी दर्ज करवाई गई हैं. लेकिन किसी प्रकार से कोई सुनवाई नहीं हुई है.

बता दें कि घटना के बाद मृतक मासूम के मां का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था. ऐसे में परिवार वालों ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं घटना से कॉलोनी के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस नाले को ढका जाए, जिससे कि आगे कोई हादसा ना हो. साथ ही जो हादसा हुआ है उसको लेकर नगर परिषद के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्जकर आगे की जांच शुरु कर दी है. वहीं नगर परिषद के अधिकारी भी आश्वासन दे रहे हैं कि इस खुले नाले को जल्दी ढका जाएगा. लेकिन सवाल यह है कि जिस बच्चे की मौत हुई है. उसकी भरपाई कैसे होगी. अगर वक्त रहते नाले को ढक दिया गया होता तो यह हादसा आज ना होता. निश्चित तौर पर इस मौत के लिए सीधे तौर पर ठेकेदार और नगर परिषद प्रशासन जिम्मेदार है. देखना होगा कि इस मौत के बाद प्रशासन क्या सबक लेता है और जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details