हनुमानगढ़.अभी तक हनुमानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में प्रसूताओं के लिए काफी समस्या थी. बेड के अभाव में एक-एक बेड पर दो-दो प्रसूताओं को लेटना पड़ता था, लेकिन इनकी यह समस्या अब जल्द ही दूर होने वाली है. क्योंकि अस्पताल परिसर में 50 अतिरिक्त बेड का एमसीएच वार्ड बनकर तैयार है, जिसे जल्द ही महिलाओं के लिए खोल दिया जाएगा.
प्रसूताओं के लिए राहत भरी खबर, 50 अतिरिक्त बेड का एमसीएच यूनिट बनकर हुआ तैयार - rajasthan
हनुमानगढ़ के राज्य चिकित्सालय में बेड के अभाव में परेशानी झेल रही प्रसूताओं के लिए अब परेशानी दूर होने वाली है. क्योंकि अस्पताल परिसर में 50 अतिरिक्त बेड का एमसीएच यूनिट बनकर तैयार है. कुछ ही दिनों में इस वार्ड को टेकओवर कर लिया जाएगा और महिलाओं के लिए खोल दिया जाएगा.
पीएमओ महावीर प्रसाद शर्मा का कहना है कि एमसीएच वार्ड में थोड़ी बहुत कमियां हैं. जैसे कि विद्युत का लोड बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू है, कुछ रंग-रोगन बाकी है, साथ ही कुछ विद्युत से संबंधित कार्य बाकी हैं जो कि जल्द ही पूरा हो जाएंगे और इससे महिलाओं के लिए काफी सुविधा हो जाएगी. हालांकि, इस यूनिट के बनने के बाद प्रसूताओं के लिए समस्या कम हो जाएगी.
लेकिन पीएमओ एमपी शर्मा के अनुसार अस्पताल में अभी भी स्टाफ की काफी कमी है और नया 50 बेड का यूनिट शुरू करने के लिए उन्हें और अतिरिक्त स्टाफ चाहिए जो कि अभी यहां नहीं है. उन्होंने कहा कि इस कमी के कारण समस्या आ सकती है, लेकिन शर्मा ने यह भरोसा दिलाया कि उन्होंने राज्य सरकार को इस बाबत लिखा हुआ है और जल्द ही अस्पताल में स्टाफ बढ़ जाएंगे, जिससे कि कोई समस्या नहीं आएगी.