हनुमानगढ़.जिला कलेक्ट्रेट के सामने किसानों ने अब आर-पार की लड़ाई को लड़ने के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. किसान जिनकी जमीन केंद्र सरकार पंजाब के अमृतसर से लेकर गुजरात के जामनगर तक हाईवे बनाने के लिए अवाप्त कर रही है. उन किसानों का आरोप है कि सरकार उन्हें उचित मुआवजा नहीं दे रही है. इसलिए कई बार के ज्ञापन सौंपने के बाद भी कोई हल नहीं निकला. तब जाकर उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना देने का कदम उठा है.
दरअसल, सिक्स लाइन हाईवे के लिए हनुमानगढ़ जिले के किसानों की कुछ भूमि उस हाईवे के मध्य आ रही है. जिसके लिए उनकी कृषि भूमि सरकार अवाप्त करने जा रही है. लेकिन उनको जो रेट है वह काफी कम दिया जा रहा है. किसानों की मांग है कि सरकार बाजार रेट से 4 गुना अधिक कीमत दें, तब जाकर किसान अपनी जमीन सरकार को देंगे. किसानों का आरोप है कि सरकार ने जो प्रस्ताव दिया है वह काफी कम है. इसलिए किसानों ने पूर्व में भी कई बार धरना प्रदर्शन किए थे और आंदोलन की चेतावनी दी थी.