हनुमानगढ़. जिला पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेशों और एसपी के निर्देश पर नशे और अवैध हथियारों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस की स्पेशल टीम और संगरिया थाना पुलिस ने नशे के काले कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2.80 क्विंटल साबुत डोडा पोस्त जब्त किया. जो 14 प्लास्टिक के कट्टों में भरकर ट्रक के जरिए तस्करी कर ले जाया जा रहा था.
वहीं पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है. साथ ही दोनों आरोपियों के साथ एक स्थानीय व्यक्ति का भी नाम सामने आया है. डीएसटी (जिला स्पेशल टीम) के प्रभारी राजाराम लेघा ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़े:बाल संप्रेषण गृह वायरल VIDEO: बाल अपचारियों ने जमकर की शराब पार्टी, बोले- यहां सब कुछ मिलता है
इस दौरान पुलिस को मुखबिर से बड़ी मात्रा में साबुत डोडा एक ट्रक में जाने की सूचना मिली. जिस पर संगरिया थाना पुलिस ने नाकेबंदी की. एक ट्रक माणकसर से लीलांवाली की तरफ जा रहा था, जिसे रोककर तलाशी ली गई तो 14 कट्टों में 2.80 क्विंटल साबुत डोडा बरामद किया. आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
वहीं मामले की जांच टिब्बी थानाधिकारी भूप सिंह को सौंपी गई है. ये दोनों आरोपित बाड़मेर जिले से सबन्ध रखते है. अब ये जानने की कोशिश की जा रही है की इतनी बड़ी मात्रा में नशे की खेप कहां से आई थी और कहां खपत होनी थी. वहीं जिस स्थानीय व्यक्ति का नाम आया है, उसे भी ट्रेस करने की कार्रवाई की जा रही है.