हनुमानगढ़.जिले के सिंचाई कार्यालय में भाखड़ा क्षेत्र के किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि पंजाब द्वारा किसानों को उनकी नहरों में पूरा पानी नहीं दिया जा रहा है, बावजूद सरकार उनसे वार्ता नहीं कर रही है. इसके साथ ही अधिकारियों की मिलीभगत के चलते पानी चोरी हो रहा है.
वहीं, प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों ने कहा कि भाखड़ा नहर के हिस्से का पूरा पानी 1692 क्यूसेक पूरा नहीं मिल रहा है. आरडी 496 पर लिंक चैनल को 1330 क्यूसेक का हेड गेट बना हुआ है और 100 क्यूसेक पानी एसएफ नहर से मिलता है. किसानों ने मांग की है कि 496 हेड को सादुल ब्रांच के लिए छोड़कर आरडी 496 पर करनी ब्रांच का नया हेड बनाकर 496 से 10 तक अलग से करनी ब्रांच का निर्माण करके किसानों को समस्या से निजात दिलाई जाए. किसानों ने चेतावनी दी कि अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की जाती है तो उग्र आंदलोन किया जएगा.