हनुमानगढ़. जिले के नोहर में फसल बीमा क्लेम से वंचित किसानों को क्लेम दिलाने और नहरों में पूरा पानी देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने प्रदर्शन किया. यह प्रर्दसन जिला परिषद सदस्य मंगेज चौधरी के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय के समक्ष किया गया. इसके साथ ही विधायक और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप आंदोलन की चेतावनी भी दी.
ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बताया कि दर्जनों गांवों का पोर्टल नही खुलने से किसान आज भी फसल बीमा क्लेम से वंचित है. जिला परिषद सदस्य मंगेज चौधरी ने बताया कि नोहर तहसील के करीब 42 गांवों के 92 करोड़ रुपये फसल बीमा क्लेम के बकाया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा के पोर्टल को दोबारा खोलने को लेकर अनेक बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है. मगर पोर्टल आज तक नही खुला है. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार इस मामले को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं है. जिस कारण हजारों किसान फसल बीमा क्लेम से वंचित है.