हनुमानगढ़. जिले में किसान पिछले 40 दिनों से लगातार धरने पर बैठे हैं. किसानों की मांग है कि पंजाब के अमृतसर से लेकर गुजरात के जामनगर तक बनने वाले एक्सप्रेसवे 754 के लिए जो जमीन अधिग्रहण की जा रही है उसके लिए उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जाए.किसानों का कहना मांग है कि बाजार मूल्य से 4 गुना अधिक की कीमत का मुआवजा उन्हें दिया जाना चाहिए, लेकिन सरकार उनकी जमीन का जो मूल्य दे रही है वो उनके मुंह में जीरे के समान है और यहि कारण है कि किसान हरगिज अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है.
पढ़ें- जयपुर : वर्षों पुरानी कोशिश लाई रंग, प्रदेश में पहली बार आया दरियाई घोड़ा
इसी सिलसिले में किसानों ने महापंचायत बुलाई और इस महापंचायत में सभी विधायकों का समर्थन भी मांगा क्योंकि उन्होंने उनका मानना है कि यह कोई राजनीति का मसला नहीं है बल्कि यह किसानों के हित का मामला है जिसमें सब को आगे आना चाहिए. लेकिन दुख की बात ये है कि इस महापंचायत में मात्र दो विधायक ही पहुंचे. एक तो संगरिया से भाजपा विधायक गुरदीप और दूसरे कम्युनिस्ट पार्टी के शहपिनी वार्ड से विधायक बलवान पूनिया. दोनों विधायकों ने इस महापंचायत को समर्थन दिया और कहा कि वे किसानों के साथ हैं. बलवान पूनिया ने कहा कि वे इस मसले को विधानसभा में पहले भी उठा चुके हैं और दोबारा उठाएंगे और जब तक किसानों के हित की बात सरकार नहीं करेगी तब तक आंदोलन में साथ रहेंगे.