हनुमानगढ़. जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति सांप को अस्पताल परिसर में आ गया. मामला लीलावली गांव का है, एक किसान को खेत में सांप ने डस लिया था. जिसके बाद किसान के परिजन उस सांप को थैले में बन्द कर जिला अस्पताल ले आए.
वहां माजूद लोगों ने जब सांप को देखा तो वे डर से दूर हटने लगे. मामले की सूचना मिलते ही टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और सपेरे को बुलाकर सांप को बड़ी मशक्कत से काबू में किया. किसान के परिजनों का कहना था कि वे सांप को इसलिए साथ लाए हैं कि डॉक्टर सांप की पहचान कर सके कि सांप जहरीला है या फिर साधारण.