राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान को सांप ने काटा, तो थैले में बंद कर ले आया अस्पताल...थैले से सांप निकला तो मच गया हड़कंप - snake in hospital

लीलावली गांव में किसान को सांप ने काट लिया. किसान और उसके परिजन सांप को पकड़ अस्पताल में ले आए. वे चाहते थे कि डॉक्टर तय करके बताएं कि सांप जहरीला है या साधारण. लेकिन सांप थैले से निकल गया.

हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल में सांप
हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल में सांप

By

Published : Aug 14, 2021, 9:41 PM IST

हनुमानगढ़. जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति सांप को अस्पताल परिसर में आ गया. मामला लीलावली गांव का है, एक किसान को खेत में सांप ने डस लिया था. जिसके बाद किसान के परिजन उस सांप को थैले में बन्द कर जिला अस्पताल ले आए.

वहां माजूद लोगों ने जब सांप को देखा तो वे डर से दूर हटने लगे. मामले की सूचना मिलते ही टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और सपेरे को बुलाकर सांप को बड़ी मशक्कत से काबू में किया. किसान के परिजनों का कहना था कि वे सांप को इसलिए साथ लाए हैं कि डॉक्टर सांप की पहचान कर सके कि सांप जहरीला है या फिर साधारण.

अस्पताल में सांप, सपेरे को बुलाना पड़ा

पढ़ें- अलवर के बानसूर में मुक बधिर नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िता और उसके परिजनों से मिली एसपी

अस्पताल चौकी प्रभारी अंग्रेज सिंह ने बताया कि परिजन सांप को अस्पताल ले आये और सांप थैले से बाहर निकल गया. जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि किसी को नुकसान नहीं हुआ. सपेरे को बुलाकर सांप को काबू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details