हनुमानगढ़.एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने, जब बड़ी हिम्मत जुटाकर अपनी टीचर को एक कहानी बताई को Teacher के पांव तले जमीन खिसक गई. टीचर ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. टीचर के मुताबिक, नाबालिग बीते करीब एक साल से घटनाक्रम को घुट-घुटकर सह रही थी. जब सब्र का बांध टूटा, तो उसने डरते-डरते पूरा घटनाक्रम अपनी टीचर को बताया.
पुलिस के मुताबिक, पीलीबंगा में 15 साल की नाबालिग एक ढाबा संचालक के जुल्मों सितम को बर्दाश्त कर रही थी. ये ढाबा संचालक बच्ची को डरा-धमकाकर करीब एक साल से दुष्कर्म करता रहा. इतना ही नहीं, ढाबा संचालक पीड़ित बच्ची के घर पर भी आता जाता था. बच्ची ने मंगलवार को अपनी स्कूल टीचर को अपनी आप बीती बताई. इसके बाद शिक्षिका ने मामले की जानकारी हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन को दी. मामले की जानकारी के बाद एसपी ने पीलीबंगा पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए.