हनुमानगढ़. नोहर तहसील में दो वार्डों 10 और वार्ड 27 में उप चुनाव हुए थे. इन वार्डों की मंगलवार को मतगणना के दौरान वार्ड 27 की ईवीएम मशीन में खराबी आ गई. जिसके बाद प्रशासन ने राज्य आयोग को सूचित किया. जिसके बाद निर्देशानुसार ईवीएम मशीन को दोबारा से सील कर दिया गया और दिल्ली से टेक्निकल इंजीनियर को मशीन ठीक करने के लिए भेजा गया.
जिसके चलते अब कल यानी बुधवार को मतगणना होने की संभावना है. गौरतलब है कि नोहर के नगर पालिका के वार्ड 10 और 27 में उप चुनाव हुए थे. उनकी आज मतगणना थी. वार्ड 10 में कांग्रेस ने जीत हासिल की, लेकिन वार्ड 27 की मतगणना ईवीएम खराब होने के चलते नहीं हो सकी.