हनुमानगढ़.जिले के रोडवेज कार्यालय में पिछले 6 दिनों से लगातार संविदा कर्मी धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि उनका जो वेतनमान है वह बढ़ाकर 10 हजार रूपए किया जाए, साथ ही उनका फैमिली पास भी बनाया जाए. संविदा कर्मियों का आरोप है कि जिस प्लेसमेंट एजेंसी ने उन्हें काम पर लगाया था, वह उन्हें हटाने में लगी हुई है. उभी तक करीब ढाई सौ संविदा कर्मियों को हटाया जा चुका है.
बता दें कि धरने पर बैठे संविदा कर्मियों का आरोप है कि बीकानेर की एक एजेंसी ने उन्हें रोडवेज कार्यालय में काम पर लगाया था. उन्होंने बताया कि उन्हें मात्र 5800 रुपए दिए जा रहे हैं और16 घंटे ड्यूटी करवाई जाती है. उनका कहना है कि वेतनमान कम होने के बाद भी अभी तक कई संविदाकर्मियों को हटाया जा चुका है, इसलिए वे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.