राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में पुलिस ने 15 सौ पेटी अवैध शराब पकड़ी, कीमत करीब डेढ़ करोड़

हनुमानगढ़ पुलिस ने दो दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिन में करीब 2 करोड़ की अवैध शराब बरामद की है. बता दें कि जंक्शन पुलिस ने शुक्रवार को 15 सौ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई जा रही है.

हनुमानगढ़ न्यूज, hanumangarh news
डेढ़ करोड़ की शराब पकड़ी

By

Published : Dec 21, 2019, 9:57 AM IST

हनुमानगढ़.जिला पुलिस ने 3 दिनों के अंदर करीब 2 करोड़ से अधिक रुपए की अवैध शराब बरामद की है. जहां 2 दिन पहले हनुमानगढ़ सदर पुलिस ने 80 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी थी. वहीं अगले दिन जंक्शन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 सौ अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई जा रही है.

हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने खुंजा बाईपास पर नाकेबंदी के दौरान एक ट्रोले को रुकवाया, जिसमें करीब 15 सौ पेटी अंग्रेजी शराब थी. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि चालक पंजाब से यह शराब लेकर आया था और राजस्थान के सांचौर में लेकर जा रहा था.

डेढ़ करोड़ की शराब पकड़ी...

बता दें कि शराब पंजाब निर्मित है और जो चालक है वह हनुमानगढ़ जिले का है. पकड़ा गया चालक चूरू जिले के तारानगर का है, जिसका नाम सुरेंद्र है और यह शराब पंजाब से लेकर आया था.

यह भी पढ़ें : प्रदेश के इन जिलों में 'रन फॉर निरोगी राजस्थान' के लिए दौड़े युवा

पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने बताया कि हो सकता है कि यह शराब पंचायत समिति चुनावों को लेकर स्टोर की जा रही हो. क्योंकि लगातार तीन दिनों करीब 2 करोड़ रुपए की शराब बरामद की जा चुकी है. फिलहाल चालक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का अनुमान है कि चालक से पूछताछ में कुछ और भी बड़ा खुलासा हो सकता है.

पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने गूंजा बायपास रोड पर नाकाबंदी की थी. इस दौरान अबोहर रोड की तरफ से आए ट्रक RJ31 GA 4872 के चालक ने भागने का प्रयास किया था लेकिन, पुलिस ने उसे पकड़ लिया वह जब ट्रक की तलाशी ली गई तो इसमें करीब 15 सौ अंग्रेजी शराब थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details