हनुमानगढ़.जिला पुलिस ने 3 दिनों के अंदर करीब 2 करोड़ से अधिक रुपए की अवैध शराब बरामद की है. जहां 2 दिन पहले हनुमानगढ़ सदर पुलिस ने 80 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी थी. वहीं अगले दिन जंक्शन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 सौ अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई जा रही है.
हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने खुंजा बाईपास पर नाकेबंदी के दौरान एक ट्रोले को रुकवाया, जिसमें करीब 15 सौ पेटी अंग्रेजी शराब थी. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि चालक पंजाब से यह शराब लेकर आया था और राजस्थान के सांचौर में लेकर जा रहा था.
बता दें कि शराब पंजाब निर्मित है और जो चालक है वह हनुमानगढ़ जिले का है. पकड़ा गया चालक चूरू जिले के तारानगर का है, जिसका नाम सुरेंद्र है और यह शराब पंजाब से लेकर आया था.