राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूध में मिलावट करने वालों के खिलाफ अभियान, रसद विभाग ने कई गांवों में जुटाए सैंपल

हनुमानगढ़ जिले में दूध में हो रही मिलावट दिनों दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में रसद विभाग ने मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाकर कई जगहों से दूध के सैंपल जुटाए हैं. मिलावटी पकड़ी गई तो मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

By

Published : Aug 3, 2019, 7:32 PM IST

Adulteration campaign, मिलावटखोरी अभियान

हनुमानगढ़. जिले में लगातार दूध में मिलावट की खबरें सामने आ रही है. सरकार के निर्देशानुसार रसद विभाग द्वारा मिलावटी करने वीलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई की कड़ी में हनुमानगढ़ जिले के कई गांवों में जाकर रसद विभाग द्वारा दूध के सैंपल लिए गए. जिससे मिलावट करने वालो पर रोक लगाया जा सके.

रसद विभाग द्वारा मिलावटी करने वीलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

पढ़े.हनुमानगढ़ : बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था से जनता परेशान, प्रशासन मौन

किसी भी खाद्य पदार्थों में मिलावट ना हो इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है सरकार के आदेशानुसार 1 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक रसद विभाग द्वारा मिलावट करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.अभियान के तहत जिले के कई गांवों , चिलर प्लांट और एक साइकिल वाले से दूध का सैंपल लिया गया. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें लगातार शिकायतें मिलती रहती है कि दूध अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट होती है मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details