हनुमानगढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रदेश में लगातार घूसखोरों पर शिकंजा कस रहा है. अब एसीबी ने आबकारी विभाग में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने 95 हजार की नगद राशि सहित घूसखोरों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में आबकारी विभाग का बाबू कुलदीप और उसकी सहयोगी सीमा को घूस की रकम के साथ रंगे हाथों दबोचा है.
हनुमानगढ़ में आबकारी विभाग के बाबू और महिला सहयोगी 95 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - एसीबी कार्रवाई
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए एक महिला कर्मचारी सहित दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. एसीबी ने आबकारी विभाग में कार्रवाई करते हुए 95 हजार की नगद राशि सहित घूसखोरों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक एसीबी टीम को ठेकेदारों से सूचना मिली थी कि लोकेशन पास करवाने की एवज में आबकारी विभाग का बाबू कुलदीप और उसकी सहयोगी सीमा 5 हजार रुपए प्रत्येक फाइल के हिसाब से मांग रहे हैं. जिस पर एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया दोनों आरोपियों को 95 हजार रुपए की नगद राशि के साथ दबोच लिया है. इन दोनों आरोपियों के पास से शराब की कुछ बोतल भी बरामद की गई है.
आपको बता दें कि यह कार्रवाई सीकर की एसीबी टीम ने की है. फिलहाल एसीबी की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचारियों पर एसीबी की पैनी नजर है. ऐसे में आए दिन कोई ना कोई घूसखोर टीम के हत्थे चढ़ रहा है.