हनुमानगढ़:नए साल के मौके पर पूरा राजस्थान जश्न में डूबा है. दूसरी तरफ साल 2023 का पहला दिन हनुमानगढ़ में मातम लेकर आया. यहां बिसरासर गांव में एक साथ 5 दोस्तों की अर्थियां उठी, तो पूरा इलाके में गम में डूब गया. मृतक के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे, लोग उनको ढूंढ रहे हैं जो अब कभी नहीं लौटेंगे. हादसे में मारे गए दानाराम का जन्मदिन मनाने सभी दोस्त घर से निकले थे.
नए साल पर हुआ हादसा: हनुमानगढ़ के पल्लू थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर रविवार रात को भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Hanumangarh) हुआ. कार और ट्रक के बीच आमने सामने की भीषण भिड़ंत में 5 लोगों की मौत (Car Truck Collision 5 People Died) हो गई. इस हादसे में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल को पल्लू चिकित्सालय से बीकानेर रेफर (Refered To Bikaner) कर दिया गया.
जन्मदिन पर आईं मौत: सभी युवक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए गांव से कार में बैठ पल्लू जा रहे थे. 32 साल के दानाराम का जन्मदिन था, तो दोस्तों ने तय किया पल्लू मां ब्रह्माणी के दर्शन कर जन्मदिन मनाएंगे. गाड़ी 28 साल के दोस्त नरेश की थी. जांच में पता चला है कि इस बीच हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर चढ़ते समय गौशाला के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें तीन ने मौके पर और 2 दिन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि एक दोस्त को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया.