सोमवार को ऐसे करेंगे व्रत तो मिलेगा मनचाहा वर
जयपुर. सोमवार के व्रत का हिन्दू धर्म में बहुत बड़ा महत्व है.ये व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. वैसे तो इस व्रत को कोई भी कर सकता है. वहीं अविवाहित लड़कियां सुंदर वर के लिए इस व्रत को करती हैं. इस व्रत का पालन करने वाले को व्रत खोलते समय केवल फलाहार भोजन करना चाहिए.
धर्म-कर्म.
सोमवार व्रत विधि और नियम:
सोमवार का व्रत साधारणतय दिन के तीसरे पहर तक होता है. व्रत में फलाहार कोई खास नियम नहीं है. दिन रात में केवल एक समय मीठा भोजन करें. इस व्रत में शिवजी और पार्वती का पूजन होता है.