राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: खंडहर में मिला युवक का सड़ा-गला शव, एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य - डूंगरपुर पुलिस

डूंगरपुर के धम्बोला थाना क्षेत्र में सीमलवाड़ा तहसील कार्यालय के पास खंडहर क्वार्टर में एक अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव मिला है. पुलिस की सुचना पर बांसवाड़ा से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेते हुए एसएफएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.

young man dead body found
खंडहर में मिला युवक का सड़ा-गला शव

By

Published : Feb 24, 2021, 8:16 PM IST

डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र में सीमलवाड़ा तहसील कार्यालय के पास खंडहर क्वार्टर में एक अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव मिला है. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. धंबोला थाना पुलिस के अनुसार तहसील कार्यालय सीमलवाड़ा के पास खंडहर क्वाटरों के अंदर से दुर्गन्ध आने की सुचना मिली थी.

खंडहर में मिला युवक का सड़ा-गला शव

इसके बाद धम्बोला थानाधिकारी दलपतसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर देखा तो खंडहर में एक युवक का सड़ा-गला शव पड़ा हुआ है, जिससे भयंकर बदबू आ रही थी. वहीं घटना की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में मौके पर लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद पुलिस की सुचना पर बांसवाड़ा से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेते हुए एसएफएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए.

यह भी पढ़ें-जयपुर : दाल मिल में लगी आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

पुलिस के अनुसार शव 15 से 20 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है. पुलिस आसपास के गांवों में लोगो से पड़ताल कर रही है. वहीं गुमशुदा लोगों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. शव की शिनाख्तगी के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details