डूंगरपुर. प्रदेश में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती बरतने की अपील कर रही है, लेकिन जिले के कोरोना हॉट स्पॉट सागवाड़ा कस्बे में जन अनुशासन पखवाड़े की धज्जियां उड़ रही है. बाजार में सभी दुकानें खुली हैं और उनमें भारी भीड़ है और नियमों की पालना करवाने वाले मौन है.
कोरोना हॉट स्पॉट सागवाड़ा में उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां प्रदेशभर में जन अनुशासन पखवाड़े के तहत आवश्यक वस्तु की दुकानों को छोड़कर बाजारों को बंद रखने के आदेश है, लेकिन डूंगरपुर जिले का सागवाड़ा शहर सरकार की इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. सागवाड़ा में नियमों को ताक में रखते हुए पूरा बाजार खुलवा दिया और बाजार में भीड़ बेकाबू है. दरसल सागवाड़ा शहर प्रदेश के उन चुनिदा शहरों में शामिल था, जहां कोविड की दूसरी लहर में सबसे पहले कर्फ्यू लगाना पड़ा था. उसके बाद से अब तक हालात बदतर होते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-ETV Bharat के माध्यम से राजेंद्र राठौड़ ने लोगों से की अपील, कहा- बचाव ही बीमारी का इलाज
इस बीच राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़े के आदेश से चेताया कि हालात नहीं सुधरे तो कड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं, लेकिन सागवाड़ा में राजनीतिक दबाव के चलते पूरा बाजार सुबह 7 से 1 बजे तक खोला जा रहा है, जिसमें किराना के अलावा जुते, कपड़े, फर्नीचर, शो रूम सहित पूरा बाजार खुला है. यही वजह है कि पूरा बाजार भरा पड़ा है और पल-पल जाम लग रहे हैं. वहीं दुकानों में भारी भीड़ उमड़ रही है. बताया जा रहा है कि आगामी शादियों के मद्देनजर पूरा बाजार खोलने की ढील दी गई है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके जो परिणाम सामने आएंगे उसकी जवाबदेही को लेकर प्रशासन की खामोशी बड़े सवाल खड़े कर रही है. वहीं मामले को लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.