राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ा - कोविड-19 राजस्थान

डूंगरपुर में गुरुवार शाम से मौसम का मिजाज बदल गया. जिले के कई हिस्सों में आधी रात को बेमौसम बारिश हुई. जिससे किसानों को बारिश के चलते फसलों का नुकसान होने से दुगुनी मार झेलनी पड़ रही है. वहीं बेमौसम बारिश से मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ा दिया है.

मौसमी बीमारियों का खतरा, Risk of seasonal diseases, फसलों का नुकसान, Crop damage, Corona virus, डूंगरपुर खबर
डूंगरपुर में बेमौसम बारिश ने बढाई किसानों की चिंता

By

Published : Mar 27, 2020, 10:00 AM IST

डूंगरपुर. कोरोना वायरस की महामारी के बीच डूंगरपुर में गुरुवार शाम से मौसम का मिजाज बदल गया. जिले के कई हिस्सों में आधी रात को बेमौसम बारिश हुई, जिससे दिनभर की गर्मी में ठंडक घुल गई तो वहीं किसानों को बारिश के चलते फसलों का नुकसान होने से दुगुनी मार झेलनी पड़ रही है.

डूंगरपुर में बेमौसम बारिश ने बढाई किसानों की चिंता

डूंगरपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है. कभी धूप तो कभी बादल और तेज हवाएं चल रही है. गुरुवार को दिनभर तेज गर्मी के बाद देर रात को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में बादल छा गए और तेज हवाएं भी चलने लगी.

इस दौरान मामूली बूंदाबांदी हुई, लेकिन आधी रात को एक बार फिर मौसम पलटा और बेमौसम बारिश का दौर शुरू हो गया. रुक-रुक कर बारिश का यह दौर शुक्रवार तड़के तक जारी रहा.

पढ़ेंःबीमारी से ज्यादा रोड एक्सीडेंट में हो रही लोगों की मौत : डूंगरपुर एसपी

किसानों पर कोरोना के बाद बेमौसम बारिश की मार

बेमौसम बारिश के कारण सबसे बड़ी चिंता की लकीरें किसानों के माथे पर दिखाई दी, जिनकी फसलें खेत, खलिहानों में पड़ी है और बारिश के कारण भीग गई. किसान कोरोना की महामारी से पैदावार नहीं ले सके थे. साथ ही बेमौसम बारिश में उनकी फसलें भी चौपट हो गई, जिससे किसानों पर कोरोना के बाद अब बारिश की मार पड़ी है.

कोरोना के कहर के बीच बेमौसम बारिश से मौसमी बीमारियों का खतरा

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं बेमौसम बारिश से मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ा दिया है. ऐसे मौसम में संक्रमण फैलने की भी ज्यादा संभावना रहती है. डॉक्टरों ने लोगों से घर में रहने और सावधानियां बरतने की सलाह दी है, ताकि लोग किसी भी तरह के संक्रमण से बच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details