डूंगरपुर.जिले के रामसागडा थाना क्षेत्र के गामडी अहाडा गांव में बीती रात चोरो ने 5 मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गनीमत रही की चोर 5 में से सिर्फ एक ही मकान को निशाना बना पाए. चोर इस दौरान एक मकान से चोर करीब पौने दो लाख रूपए नकद, चार तौला सोना और एक बाइक चोरी करके ले गए. बाकी के 4 मकानों में चोरी की कोई भी वारदात को अंजाम नहीं दे सके.
चोरी के समय घर के लोग छत पर थे सोए
चोरों ने जिस मकान को निशाना बनाया वहां से करीब 2 लाख रूपए कैश, साढ़े चार तोला सोने के आभूषण और एक बाइक चुरा ले गए. जिस समय चोर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे उस समय परिवार के सभी लोग घर की छत पर सो रहे थे. घटना के वक्त दीपक जैन और उसका परिवार घर की छत पर सो रहा था और उन्हें इस चोरी की भनक तक नहीं लगी. जब परिवार के सदस्यों ने रविवार की सुबह उठकर घर के अंदर का महौल देखा तो हैरान रह गए. चोरी की इस वारदात से गांव के लोगों में भारी आक्रोश है.