डूंगरपुर. प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति के बाद शराब की दुकानों के लिए लॉटरी प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है. डूंगरपुर में अंग्रेजी, देशी और कम अपोजिट शराब की दुकानों के लिए शराब ठेकेदार ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. 10 अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए अब तक 600 आवेदन किए जा चुके हैं.
आबकारी कार्यालय, डूंगरपुर
नई आबकारी नीति में आवेदकों की अमानत राशि समाप्त करने की छूट दी गई है. जिसके चलते शराब ठेकेदारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग को राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन इस बार नई आबकारी नीति सरकार को अधिक राजस्व हासिल होने की उम्मीद की जा रही है.
यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर दीया कुमारी ने कही ये बड़ी बात
बताया जा रहा है कि इस बार शराब के थोक व्यापारियों को भी फायदा होगा. नई आबकारी नीति में आवेदकों से कोई अमानत राशि वसूल नहीं की जाएगी. वहीं देसी दुकानों में पहली बार आबकारी विभाग की फर्स्ट 2 स्लैब में शामिल अंग्रेजी शराब भी बेची जा सकेगी. साथ ही शराब उठाने की लिमिट को भी नहीं बढ़ाया गया है.
आबकारी अधिकारी विवेकानंद शर्मा ने बताया कि नई आबकारी नीति में दी गई छूट से शराब ठेकेदारों में खासी रुचि देखने को मिल रही है. अब तक डूंगरपुर जिले में 10 अंग्रेजी शराब के लिए 600 आवेदन आ चुके हैं. वहीं देशी मदिरा व कम अपोजिट खुदरा की 40 दुकानों के लिए 70 समूह ने आवेदन किया है. अभी भी आवेदन के कुछ दिन शेष हैं. शर्मा ने बताया कि नई दुकानों के लिए 5 मार्च को लॉटरी होनी है. वहीं इस बार आवेदनों से आबकारी विभाग को अच्छा राजस्व मिलने की उम्मीद है.