राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर की पुनरुद्धारित मलयालम फिल्म ‘थंप’ का कान्स में प्रदर्शन, रेड कार्पेट इवेंट में हुआ प्रीमियर शो

शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर की नवीनीकृत और पुनरुद्धारित मलयालम फिल्म ‘थंप’ का भव्य प्रदर्शन (thump to scree on Cannes film festival) किया गया. रेड कार्पेट इवेंट में फिल्म का प्रीमियर हुआ. कान्स में शिवेंद्र सिंह और उनकी टीम का स्वागत किया गया. कॉन्स में इस फिल्म के प्रीमियर को लेकर अपने अनुभव साझा किए.

Shivendra Singh Dungarpur revived Malayalam film Thump in cannes
कान्स में दिखाई शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर की फिल्म थंप

By

Published : May 21, 2022, 4:34 PM IST

डूंगरपुर. फ्रांस में आयोजित हो रहे 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट इवेंट में फिल्म सरंक्षण के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर की फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, मुम्बई की ओर से रेस्टोरेशन की गई नवीनीकृत और पुनरुद्धारित मलयालम फिल्म ‘थंप’ का भव्य (thump to scree on Cannes film festival) प्रदर्शन किया गया. कान्स फिल्म फेस्टिवल के निदेशक थियरी फ्रैमॉक्स ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन मुम्बई के निर्देशक शिवेंद्रसिंह डूंगरपुर और उनकी टीम का स्वागत किया.

उन्होंने कहा कि हमें ’थंप’ जैसी अद्भुत खोज पूर्ण फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन करने पर गर्व है. समारोह में शिवेंद्र सिंह के साथ मलयालम फिल्मों की प्रख्यात हिरोइन जलजा और फिल्म निर्देशक प्रकाश नायर रेड कार्पेट पर चल कर आयोजन स्थल पर पहुंचे. शिवेंद्र सिंह ने बताया कि कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट इवेंट में थंप फिल्म का प्रीमियर-शो आयोजित होना भारतीय सिनेमा जगत के लिए रोमांचित करने वाला एक गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण था.

पढ़ें.राजस्थानी लोक गायक मामे खान ने रचा इतिहास, कान्स रेड कार्पेट पर चलने वाले भारत के पहले कलाकार

उन्होंने कहा कि इस वर्ष कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की कुछ और फिल्मों के साथ 'थंप' का भी चयन होना एवं उसे इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में आमंत्रित करना भारतीय सिने जगत के इतिहास में एक नया अध्याय लिखे जाने के समान है. शिवेंद्र सिंह ने बताया कि मलयालम फिल्म के सर्वकालीन महान फिल्मकार जी.अरविंदन गोविंदन की इस कालजयी फिल्म थंप (1978) का रेस्टोरेशन फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने वर्ल्ड सिनेमा फाउंडेशन एवं सिनेटिका डी बोलोनिया संस्थान इटली के साथ मिलकर पूरा किया है. इसके पहले 1948 में बनी उदयशंकर की फिल्म ‘कल्पना’ का रेस्टोरेशन भी हम सभी ने मिल कर किया था तथा कल्पना फिल्म को भी कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था.

1978 में बनी थी यह ऐतिहासिक फिल्म 'थंप'

उन्होंने बताया कि थंप फिल्म का निर्माण 1978 में के.रवींद्रन नायर की फिल्म कंपनी जनरल फिल्म्स के बैनर तले किया गया था. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी एवं इस फिल्म के निर्देशक और पटकथाकार मलयालम फिल्म जगत के जाने माने फिल्मकार जी अरविंदम थे. वे एक उत्कृष्ट निर्देशक होने के साथ-साथ एक सफल संगीतकार भी थे और उन्होंने कई मलयालम फिल्मों को अपना संगीत दिया था. थंप फिल्म की कहानी सर्कस पर आधारित हैं जिसमें एक गांव में सर्कस लगता है और पूरे फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है.

पढ़ें.जब कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय से मिल चहक उठीं हेली शाह, ऐसा रहा एक्सप्रेशन

थंप फिल्म के बारे में शिवेंद्र सिंह कहते हैं जब वे पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में डिप्लोमा कर रहे थे, उस वक्त उन्होंने यह फिल्म देखी थी और उनका मानना है कि जी. अरविंदन गोविंदन की यह फिल्म दर्शकों को आज भी मंत्र मुग्ध कर देती है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के रेस्टोरेशन में चेन्नई की प्रसिद्ध संस्था प्रसाद कॉरपोरेशन का सराहनीय सहयोग रहा. बेंगलुरू के अरकाइविस एवं जी.अरविंदम के पुत्र रामु अरविंदन का भी इसमें सक्रिय सहयोग मिला जिनके पास अपने पिता के कई फोटोग्राफ्स, स्क्रिप्ट और अन्य वस्तुएं संग्रहित थीं.

उन्होंने बताया कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, वर्ल्ड सिनेमा फाउंडेशन एवं डी.बोलोनिया की सिनेटिका संस्थान ने वर्ष 2020 में थंप (1978) के साथ जी.अरविंदन गोविंदन की एक और अनूठी फिल्म कुमूठी (1979 ) को भी पुनर्जन्म देने का निर्णय लिया था. हमने इन फिल्मों का रेस्टोरेशन कर एक नया अध्याय रच दिया. ये फिल्में विश्वस्तर की है लेकिन उस समय जी.अरविंदन गोविंदन की फिल्मों को जो रेसपोंस मिलना चाहिए था वह नहीं मिला, इसलिए अब हम इन फिल्मों को फिर से उनके मौलिक स्वरूप में बहाल कर दुनिया के सामने रख रहें हैं.

पढ़ें.गुड न्यूज: 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर्स में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण

महान फिल्मी हस्तियों ने दी बधाई
फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन और बालीवूड की मशहूर हस्तियों मनोज वाजपेयी, बमन ईरानी, मीरा नायर, अनुराग कश्यप आदि ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर और उनकी टीम को 'थंप' फिल्म के रेस्टोरेशन का काम करने और कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए उसका चयन होने के लिए बधाई दी है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि पुरानी फिल्मों को फिर से जीवन्त करने के लिए समर्पित होकर काम करने तथा भारतीय फिल्म हेरिटेज को बचाने की यात्रा में शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर और उनकी टीम का यह सराहनीय कदम साबित होगा.

शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर का फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन फिल्म संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहा देश का एकमात्र गैर-सरकारी संगठन है. अमिताभ बच्चन इसके ब्रांड एंबेसडर हैं. फाउंडेशन के सलाहकार परिषद में जानी मानी हस्तियां श्याम बेनेगल, कमल हासन, गिरीश कासरावल्ली, गुलजार, गियान लुका फरीनेल्ली, जया बच्चन, क्रज़िस्टोफ जनुसी, मार्क, कुमार शाहनी आदि शामिल हैं. डूंगरपुर (राजस्थान) राजघराने के सदस्य शिवेंद्रसिंह ने फिल्म अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रखा है और वे निदेशक आर बालकी की नई फिल्म “घूमर” में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय कर रहें है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सयामी खेर मुख्य भूमिका निभा रहें हैं. फिल्म में शबाना आजमी और अंगद बेदी भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details