राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, नगर परिषद कार्मिकों को लगाया गया टीका

डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चूका है. दूसरे चरण के दूसरे दिन कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में रहे डूंगरपुर नगरपरिषद और सागवाड़ा नगरपालिका के कार्मिकों को कोरोना की वैक्सिन लगाई गई. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से डूंगरपुर नगरपरिषद के कार्मिकों के लिए शहर के पुराना अस्पताल में वैक्सिनेशन की व्यवस्था की गई.

डूंगरपुर न्यूज़, corona vaccination in dungarpur
डूंगरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू

By

Published : Feb 5, 2021, 2:21 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चूका है. दूसरे चरण के दूसरे दिन कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में रहे डूंगरपुर नगरपरिषद और सागवाड़ा नगरपालिका के कार्मिकों को कोरोना की वैक्सिन लगाई गई, जो कोरोनकाल में भी शहर की स्वच्छ्ता में जुटे हुए थे.

पढ़ें:डूंगरपुर: पत्नी को पीहर पहुंचाने गए व्यक्ति का पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि दूसरे चरण के तहत हेल्थ वर्कर्स के अलावा फ्रंट लाइन में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियो का वैक्सिनेशन किया जा रहा है. इसके तहत दूसरे दिन शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से डूंगरपुर नगरपरिषद के कार्मिकों के लिए शहर के पुराना अस्पताल में वैक्सिनेशन की व्यवस्था की गई है.

डूंगरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू

पढ़ें:जयपुर: चौमूं में संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने किया दौरा, अनुपस्थित मिले 22 कर्मचारी

इस दौरान डूंगरपुर नगरपरिषद के आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित, तकनीकी अधिकारी, नगरपरिषद के सफाईकर्मियों सहित 468 कार्मिकों को कोरोना वैक्सिन लगाईं गई. वहीं, सागवाड़ा नगरपालिका के कार्मिकों के लिए सागवाडा अस्पताल में कोरोना वेक्सिन लगाने की व्यवस्था की गई. यहां पर सागवाड़ा नगरपालिका के 186 कार्मिकों के कोरोना का टीकाकरण किया गया. बता दें कि कोरोनकाल में नगर परिषद के कार्मिक फ्रंट लाइन वर्कर्स थे, जिन्होंने कोरोना के बावजूद सफाई के साथ ही सैनिटाइजर छिड़काव का कार्य करते हुए लोगों को बचाने का कार्य किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details