डूंगरपुर. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के कोविड- 19 अस्पताल में भर्ती मुंगेड निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज चल रहा है. जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. मरीज के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है. डॉक्टरों की टीम लगातार कोरोना मरीज की जांच कर रही है. बता दें कि कोरोना मरीज के शुक्रवार को लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट आ गई है, जो दूसरी नेगेटिव आई है. बता दें कि ये जिले के लिए राहत की खबर है.
ऐसे में एक बार फिर डूंगरपुर जिला कोरोना मुक्त की ओर बढ़ रहा है. चिकित्सा विभाग की ओर से एक बार और कोरोना पॉजिटिव मरीज के सैंपल लेकर जांच किये जायेंगे. जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसकी छुट्टी का निर्णय लिया जाएगा. जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि कोरोना मरीज की लगातार दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत की खबर है, लेकिन मरीज के 14 दिन के क्वॉरेंटाइन समय के पूरा होने के बाद ही छुट्टी का निर्णय किया जाएगा.