राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: साध्वी ऋतंभरा कल डूंगरपुर में धर्मसभा को करेंगी संबोधित, तैयारियां पूरी

डूंगरपुर शहर में शुक्रवार को प्रखर वक्ता साध्वी ऋतंभरा एक धर्मसभा को संबोधित करने के लिए आने वाली है. इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष के के गुप्ता ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी. वहीं, इस कार्यक्रम में 20 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे.

Dungarpur news, डूंगरपुर की खबर
साध्वी ऋतंभरा की धर्मसभा को लेकर वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष ने दी जानकारी

By

Published : Feb 13, 2020, 5:40 PM IST

डूंगरपुर.शहर में शुक्रवार को प्रखर वक्ता साध्वी ऋतंभरा एक धर्मसभा को संबोधित करेगी. इसके लिए वात्सल्य सेवा समिति और शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस धर्मसभा में ध्यान योगी उत्तम स्वामी महाराज के आशीर्वचन का लाभ भी श्रद्धालुओं को मिलेगा. इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष के के गुप्ता ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी.

साध्वी ऋतंभरा की धर्मसभा को लेकर वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष ने दी जानकारी

के के गुप्ता ने कहा कि साध्वी ऋतंभरा पहली बार स्वच्छ और सुंदर शहर डूंगरपुर में आ रही हैं, तो हर कोई उनकी धर्म वाणी को सुनने के लिए लालायित है. साध्वी शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे डूंगरपुर पंहुचेगी. इसके बाद साध्वी शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन भी करेगी.

पढ़ें- डूंगरपुर: तारबंदी में फंसकर घायल हुए पैंथर की मौत, वन्यजीव प्रेमियों में निराशा

गुप्ता ने कहा कि शाम 4 बजे गेपसागर की पाल पर साध्वी ऋतंभरा की ओर से राष्ट्र के नाम वात्सल्य वाणी का कार्यक्रम होगा, जिसमें राष्ट्रभक्ति के साथ ही धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर प्रवचन को सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहंचेंगे.

समिति के संयोजक हंसमुख पंड्या और महामंत्री प्रकाश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. वात्सल्य वाणी कार्यक्रम में 20 हजार से ज्यादा लोग भाग लेंगे. जिले के दूरदराज गांवों से लोगों को लाने और ले जाने के लिए वाहनों का इंतजाम भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details