राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रतनपुर बॉर्डर एक बार फिर सील, गुजरात सीमा पर फंसे हजारों प्रवासी, केवल पासधारियों को ही एंट्री

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 11 दिनों बाद एक बार फिर राज्य सरकार के आदेशों पर राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर को सील कर दिया है. ऐसे में रतनपुर बॉर्डर के उस पार गुजरात में हजारों राजस्थानी प्रवासी फंस गए हैं. बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं.

Lockdown at Dungarpur, राजस्थान गुजरात बॉर्डर सील
राजस्थान-गुजरात का बॉर्डर एक बार फिर सील

By

Published : May 7, 2020, 4:15 PM IST

डूंगरपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव केस के चलते राज्य सरकार ने अंतर्राज्यीय सीमाओं को सील करने के आदेश दिए हैं. सरकार के इन्हीं आदेशों की पालना में डूंगरपुर जिला प्रशासन ने राजस्थान-गुजरात रतनपुर बॉर्डर को एक बार फिर से सील कर दिया है. वहीं अब केन्द्रीय गृह विभाग की जारी एडवाइजरी के अनुसार ही जारी पास के आधार पर राजस्थान में एंट्री दी जायेगी.

राजस्थान-गुजरात का बॉर्डर एक बार फिर सील

वहीं सरकार के आदेश पर रतनपुर बॉर्डर सील किए जाने से पिछले एक-दो दिन में पास बनाकर अपने घरों से निकले हजारों की संख्या में प्रवासी रतनपुर बॉर्डर पर गुजरात सीमा में फंस गए हैं. सरकार के नए आदेश के बाद रतनपुर बॉर्डर पर जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसने मोर्चा संभाल लिया है.

पढ़ें-जयपुर से रोडवेज की 100 बसों से 3 हजार मजूदरों को यूपी किया रवाना

बॉर्डर पर तैनात पुलिस के जवानों ने सभी की एंट्री बंद कर दी है. एक-दो दिन पहले पास लेकर बॉर्डर पर फंसे हुए लोग राजस्थान की सीमा में प्रवेश दिए जाने की मांग पर अड़े हैं. करीब घंटेभर तक लोगों ने हंगामा किया, इसके बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए सरकार के आदेशों पर पिछले दिनों में जारी किए गए पासधारियों को एंट्री दी गई. लेकिन अब नए आदेशों के तहत ही पासधारियों को एंट्री दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details