डूंगरपुर.जिले में प्रशासन की ओर से मंगलवार को राजस्थान दिवस मनाया गया. इस मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर में राजस्थान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी के मुख्य अतिथि कार्यवाहक कलेक्टर और एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान रहे. संगोष्ठी में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कॉलेज विद्यार्थियों ने भाग लिया.
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान ने राजस्थान के गठन, ऐतिहासिक घटनाओं आदि पर विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि रही है और अनेकों वीर सपूतों ने राजस्थान की आन, बान और शान के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी.