भाजपा ने आसपुर से गोपीचंद मीणा को दिया टिकट डूंगरपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सियासी रस्साकशी जारी है. इस बीच शनिवार को कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है, वहीं भाजपा भी एक कदम आगे बढ़ते हुए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच कई प्रत्याशियों ने एक बार फिर आलाकमान के सामने अपना विश्वास बनाए रखा. कांग्रेस ने डूंगरपुर विधानसभा सीट से गणेश घोघरा पर एक बार फिर भरोसा जताया है. गणेश घोघरा दूसरी बार कांग्रेस के दावेदार होंगे. उनके सामने भाजपा ने बंशीलाल कटारा को पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिया है. दूसरी ओर भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट में आसपुर विधानसभा सीट से गोपीचंद मीणा को फिर से उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने डूंगरपुर जिले की चारों सीटों से उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
कांग्रेस की ओर से 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है. इसमें डूंगरपुर जिले की 4 विधानसभा सीटों में से केवल डूंगरपुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार की घोषणा की गई है. डूंगरपुर से विधायक गणेश घोघरा पर कांग्रेस ने एक बार दांव खेला है. गणेश घोघरा के साथ ही बिछीवाड़ा से प्रधान देवराम रोत भी कांग्रेस के प्रबल दावेदार थे. गणेश घोघरा ने पिछली बार भाजपा के माधवलाल वरहात को 27,898 वोटों से हराया था. यही बड़ी वजह है की गणेश घोघरा को कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर से इसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
पढ़ें : Rajasthan BJP Second List : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, 83 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर, झालरापाटन से वसुंधरा राजे को टिकट
जिले की चारों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी घोषित : वहीं, भाजपा ने डूंगरपुर विधानसभा सीट से नर्सिंग ऑफिसर बंशीलाल कटारा को मैदान में उतारा है, हालांकि पार्टी में कटारा को लेकर अन्य दावेदारों में विरोध है. आगामी दिनों में बीटीपी ओर बीएपी भी अपने उम्मीदवार उतारने जा रही हैं. ऐसे में डूंगरपुर से चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं, भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट में आसपुर विधानसभा सीट से विधायक गोपीचंद मीणा को फिर से टिकट दिया है. गोपीचंद मीणा तीसरी बार भाजपा के उम्मीदवार होंगे. मीणा के अलावा कृषि पर्यवेक्षक धनेश्वर अहारी भी इस सीट पर प्रबल दावेदार थे.
पढ़ें :Rajasthan Election : सांसदों को मैदान में उतार भंवर में फंसी भाजपा, एंटी इनकंबेंसी दूर करने के फार्मूले में विधायकी पर भी संकट
साबला के हरी मंदिर में गोपीचंद मीणा ने लगाई धोक : टिकट की घोषणा के बाद विधायक गोपीचंद मीणा साबला के हरी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान के दरबार में और बेणेश्वर धाम के पीठाधिश्वर महंत अच्युतानंद महाराज के धोक लगाई. इस मौके पर विधायक गोपीचंद मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने तीसरी बार उन पर भरोसा जताया है. वे इस बार भी कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से जीत हासिल करेंगे.