राजस्थान

rajasthan

डूंगरपुर में हुई मूसलाधार बारिश, मौसम हुआ सुहावना, किसानों के खिले चेहरे

By

Published : Jul 14, 2020, 8:19 PM IST

डूंगरपुर में मंगलवार शाम को बादलों की तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इससे मौसम सुहावना हो गया. बच्चे और युवा मानसून की बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए. वहीं, लंबे समय से इस बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे भी खिल उठे.

Rain in Dungarpur, डूंगरपुर न्यूज़
डूंगरपुर में मंगलवार शाम हुई बारिश

डूंगरपुर. जिले में मंगलवार शाम को मौसम का मिजाज बदला और देखते ही देखते बादलों की तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया. इससे मौसम सुहावना हो गया. साथ ही लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है. किसान भी ऐसी बारिश के इंतजार में थे.

डूंगरपुर में मंगलवार शाम हुई बारिश

पढ़ें:सचिन पर भारी गहलोत: उप मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए गए, अब twitter पर घमासान

डूंगरपुर जिले में मंगलवार सुबह आसमान साफ था. दिन में सूरज की तेज किरणों के चलते गर्मी बढ़ गई और दोपहर को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ऐसे में लोग गर्मी और उमस से बेहाल हे रहे थे. लेकिन शाम 5 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में घने काले बादल छा गए, जिससे दिन में ही अंधेरे छा गया और तेज हवाएं भी चलने लगीं. इसके बाद अचानक बारिश का दौर शुरू हो गया. बादलों की तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश हुई.

पढ़ें:Exclusive: कोरोना से मौत का डेथ ऑडिट, कई चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

बारिश के कारण सड़कों पर पानी बहने लगा. वहीं, कई खाली जगहों पर पानी भर गया. बारिश के कारण मौसम ठंडा और खुशनुमा हो गया. बच्चे और युवा मानसून की बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए. वहीं, किसान बारिश का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में वो भी खुश नजर आए. बारिश के बाद अब किसान खेतों में फसल की बुवाई में जुट जाएंगे. वहीं, जिन किसानों ने बुवाई कर दी है, उनकी फसलों को नया जीवन मिलेगा. इससे किसान काफी उत्साहित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details