राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: अवैध विस्फोटक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर सहित 250 डेटोनेटर, 1 हजार फीट लंबी केबल जब्त - डूंगरपुर में अवैध खनन

डूंगरपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. जिसके अवैध तरीके से चल रही माइनिंग के लिए इस्तेमाल होने की संभावना है. एक ट्रैक्टर की तलाशी में पुलिस को भारी मात्रा में ये सामग्री मिली. वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

डूंगरपुर में विस्फोटक सामग्री बरामद, explosive material in Dungarpur, Police recovered explosive material in Dungarpu
विस्फोटक सामग्री बरामद

By

Published : Jan 6, 2020, 11:50 AM IST

डूंगरपुर. जिले में एसपी जय यादव द्वारा गठित स्पेशल टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. जिसके अवैध तरीके से चल रही माइनिंग के लिए इस्तेमाल होने की संभावना है.

विस्फोटक सामग्री बरामद

बता दें, कि पुलिस को लंबे समय से जिले में अवैध माइनिंग के लिए विस्फोटक आने की शिकायतें मिल रहीं थीं. इस पर पुलिस ने निगरानी रखते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सागवाड़ा थाना क्षेत्र के गलियाकोट मोड़ पर भारी मात्रा में खनन में काम आने वाली विस्फोटक सामग्री जब्त की है.

एसपी जय यादव ने बताया, कि सूचना मिलने पर सागवाड़ा थाना क्षेत्र के गलियाकोट मोड़ पर स्पेशल टीम ने दबिश दी. वहां पर खड़े एक ट्रैक्टर की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली. जिसमें 250 डेटोनेटर और करीब 1000 फीट की लंबी केबल सहित ड्रिल और दूसरे उपकरण मिले हैं. वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में कामयाब रहा.

ये पढ़ेंः गहलोत सरकार बच्चों की मौत के आंकड़े छुपा रही है: ओम सारस्वत

पुलिस ने ट्रैक्टर के साथ विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया है. सागवाड़ा थाना पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है. बताया जाता है, कि जिले भर में कई जगह पर अवैध खनन किया जाता है. खनन के लिए विस्फोटक सामग्री की जरूरत होती है तो उन्हें अवैध तरीके से विस्फोटक उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन इस पर कभी कभार ही कार्रवाई होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details