राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: एटीएम से धोखाधड़ी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, मुंबई से एक शातिर आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर में मंगलवार को कोतवाली थाना पुलिस ने एटीएम क्लोन और एटीएम बदली कर धोखाधड़ी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से कार, मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद किया है.

डूंगरपुर की ताजा हिंदी खबरें, ATM clone case in dungarpur
डूंगरपुर में पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 2, 2021, 10:56 PM IST

डूंगरपुर.जिले के कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एटीएम क्लोन और एटीएम बदली कर धोखाधड़ी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है और एक शातिर आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से कार, मोबाइल, लैपटॉप भी बरामद किए हैं.

कोतवाली सीआई दिलीपदान में बताया कि लगातार एटीएम से धोखाधड़ी, चोरी, नकबजनी की वारदातें बढ़ रही थी. इसके खिलाफ एसपी सुधीर जोशी की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस ने तकनीकी मदद से जांच करते हुए एक शातिर आरोपी के महाराष्ट्र में होने का पता लगा. इस पर पुलिस की विशेष टीम का गठन कर मुंबई भेजा गया. पुलिस इस मामले में दिलशान खान निवासी यूपी हाल मुंबई को गिरफ्तार कर लिया.

डूंगरपुर में पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

वहीं आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त एक कार, मोबाइल, लैपटॉप बरामद किया है. पुलिस आरोपी को लेकर डूंगरपुर पंहुची. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में एटीएम क्लोन और एटीएम बदली कर रुपए निकालने की वारदातें करना कबूल कर लिया है.

पढ़ें-डूंगरपुर में सादगी से मनेगा इस बार बेणेश्वर मेला, न दुकानें लगेंगी, न ही रहेंगे मनोरंजन के साधन

बता दें कि गीता ननोमा मीणा निवासी बांसवाड़ा ने 23 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें उसने एटीएम बदली कर 5 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. इसी मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details