राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चोरी का खुलासा करने पर पुलिसकर्मियों का अभिनंदन, ग्रामीणों ने जताया आभार - डूंगरपुर समाचार

साबला थाना क्षेत्र के मुंगेड गांव में मंगलवार देर शाम को जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने जनसहभागिता बैठक की. जिसमें ग्रामीणों ने चोरी की वारदात का खुलासा करने पर एसपी यादव सहित पुलिसकर्मियों का माल्यार्पण और साफा बांध कर अभिनदंन किया.

aaspur news, dungarpur news, people welcome sp aaspur, आसपुर खबर, डूंगरपुर समाचार, लोगों ने पुलिसकार्मिको का स्वागत किया आसपुर
जनसहभागिता बैठक, पुलिसकर्मियों का अभिनंदन

By

Published : Dec 25, 2019, 2:50 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). साबला थाना क्षेत्र के मुंगेड गांव में मंगलवार देर शाम को जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने जन सहभागिता की बैठक की. जिसमें ग्रामीणों ने मुंगेड में नरेश पुत्र बालकृष्ण दर्जी के मकान पर दिनदहाडे़ हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर माल बरामद करने वाले एसपी यादव सहित पुलिसकर्मियों का अभिनंदन किया.

जनसहभागिता बैठक, पुलिसकर्मियों का अभिनंदन
यह भी पढ़ें :CM के फेसबुक पोस्ट पर जानलेवा धमकी देने वाला लीलाराम शर्मा गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

थानाधिकारी साबला राजेन्द्रसिंह, थानाधिकारी आसपुर रिजवान खान, थानाधिकारी निठाउवा लालसिंह, हैड कांस्टेबल साबला, हितेंद सिंह, भरतराज सिंह और ओम प्रकाश को सम्मानित किया गया. इस मौके पर वृत्ताधिकारी सागवाड़ा निरंजन चारण, विकास अधिकारी साबला, बिट प्रभारी विपिन पाटीदार, मुंगेड सचिव सुरजमल मनात, सरपंच मोहनलाल मीणा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, महावीर जैन, रमणलाल सुथार, कन्हैयालाल कलाल, कांतीलाल दर्जी, संतोष कलाल, वासुदेव कलाल, सुरजमल कलाल, धूलजी पंचाल, नाथू पंचाल, कन्हैयालाल सेवक सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

जन संवाद करते हुए एसपी यादव ने बताया, कि वर्तमान में साइबर अपराध जैसे एटीएम के नंबर दिखा कर पैसे हड़पने की काफी वारदात हो रही हैं. ऐसे में धोखे से अपने आधार कार्ड का नंबर बताकर अपनी निजी गोपनीय सूचनाओं को आउट न करें. ऐसा करने से साइबर अपराध नहीं होंगे. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी लगाए जाएं.

पुलिस को सहयोग देकर दिन और रात को होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस का हर संभव सहयोग करें. पुलिस जनता की सेवा में हर समय तत्पर है. पुलिस और ग्रामीण एक ही हैं. बस फर्क इतना है, कि हम वर्दी पहनते हैं और आप वर्दी नहीं पहनते हैं. नरेश पुत्र बालकृष्ण दर्जी से 7 लाख की चोरी का साबला पुलिस ने खुलासा किया था, जिसको लेकर एसपी ने कहा, कि कोर्ट में रिपोर्ट पेश करने के बाद माल लाया जा सकता है. एसपी यादव ने पीडि़त के घर जाकर जायजा भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details