राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : RO प्लांट संचालक के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर अड़े लोग, पुलिस समझाइश के बाद माने

डूंगरपुर शहर के नवाडेरा में आरओ प्लांट संचालक की हत्या के मामले में पूरे शहर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. लेकिन, पुलिस ने समझाइश कर पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

RO प्लांट संचालक के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लोग

By

Published : Jul 23, 2019, 10:29 PM IST

डूंगरपुर.शहर के नवाडेरा में आरओ प्लांट संचालक की हत्या के मामले में पूरे शहर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. शव के पोस्टमार्टम के बाद लोग आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को नहीं उठाने पर अड़ गए हैं. हालांकि, पुलिस समझाइश के बाद लोग मान गए.

RO प्लांट संचालक के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लोग

उधर, हत्या की वारदात के बाद से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने समझाइश कर पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. लेकिन लोग हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को नहीं उठाने पर अड़ गए. लोगों ने कहा कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात से शहर में भय का माहौल है. ऐसे में व्यापारी अपना व्यापार भी नहीं कर पाएगा.

वहीं, सूचना पर नगर परिषद सभापति और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केके गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग भी पंहुचा. सभापति ने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और खुलासा करने की मांग रखी, जिस पर डीएसपी अनिल मीणा और सीआई चांदमल सिंगारिया ने जल्द ही खुलासे के भरोसा दिलाया, जिस पर लोग माने और शव को ले गए. इसके बाद देर शाम को शव का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, घटना को लेकर लोगों ने अगले 2 दिनों में खुलासा नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

एफएसएल टीम ने की फोटोग्राफी, जुटाए साक्ष्य
बांसवाडा से एफएसएल टीम के बलवंतसिंह मंगलवार दोपहर बाद डूंगरपुर पंहुचे और इसके बाद घटना स्थल पर जाकर फोटोग्राफी करते हुए साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू पहले ही बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details