डूंगरपुर. जिले में पंचायत उपचुनाव के तहत बिछीवाड़ा पंचायत समिति के वार्ड 20 छापी सीट और झोथरी पंचायत समिति के वार्ड 16 पाडली गुजरेश्वर सीट पर सुबह 7 बजे से ईवीएम के जरिए मतदान हो रहा है.दोनों सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है.
डूंगरपुर : पंचायत उपचुनाव में मतदाताओं ने लिया जम कर भाग - पंचायत उपचुनाव
डूंगरपुर जिले में पंचायत उपचुनाव 2019 के तहत रविवार सुबह से मतदान शुरू हो गया. बता दें कि जिले में पंचायत उपचुनाव के तहत दो पंचायत समिति सदस्य और दो सरपंच पद के लिए मतदान हो रहा है.
जिले में गलन्दर और उपरगांव पंचायतों में सरपंच पद के लिए मतदान हो रहा है. उपरगांव सरपंच के लिए जहां दो उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है. वहीं गलन्दर में 5 उम्मीदवार मैदान में है.
मतदान को लेकर सुबह से मतदाताओ में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग अपने काम छोड़ कर पहले अपने मत का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं. इधर उपरगांव पंचायत के एक बूथ में ईवीएम खराब हो गई. सुचना पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ईवीएम को ठीक करवाया गया. और करीब 15 मिनिट बाद मतदान पुनः शुरू करवाया गया.