डूंगरपुर.पुलिस विभाग में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनाए जाने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा गुरुवार को आयोजित की गई. इसमें डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले के 80 कांस्टेबलों ने दमखम दिखाया. परीक्षा को लेकर उदयपुर रेंज आईजी विनीता ठाकुर भी डूंगरपुर पंहुचीं.
हेड कांस्टेबल भर्ती परिक्षा का आयोजन उदयपुर रेंज के डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनाए जाने के लिए लिखित परीक्षा पिछले दिनों आयोजित की गई थी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा गुरुवार को डूंगरपुर में आयोजित की गई जिसमें अभ्यर्थियों ने जमकर पसीना बहाया.
पढ़ेंः डूंगरपुर में सामने आए 24 नए कोरोना मरीज, उदयपुर में एक चिकित्सक ने तोड़ा दम
परीक्षा में डूंगरपुर से 34 और प्रतापगढ़ जिले से 46 कांस्टेबल अभ्यर्थियों ने दमखम दिखाया. जिसमें 5 महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं. आईजी के साथ ही डूंगरपुर एसपी जय यादव, प्रतापगढ़ एसपी चुनाराम, एएसपी सीआईडी महावीरसिंह में अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता की जांच की. परीक्षा की शुरुआत सुबह 6 बजे दौड़ के साथ हुई. इसमें 75 पुरुष अभ्यार्थियों को 10 मिनिट में 2 किमी की दौड़ की परीक्षा से गुजरना पड़ा तो वहीं 5 महिला अभ्यर्थियों को 7 मिनट में एक किलोमीटर की दौड़ पूरी की, जिस पर नंबर भी दिए गए.
पढ़ेंः रानीवाड़ा: पौधारोपण कर ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, लगाए 150 पौधे
इसके बाद डूंगरपुर पुलिस लाइन में परीक्षा का दूसरा पड़ाव शुरू हुआ, जिसमें 4 टीमें बनाकर शारीरिक दक्षता परखी गई. जिसमें अभ्यर्थियों को पीटी, परेड, हथियारों की विस्तृत जानकारी के बारे में पूछा गया. वहीं अभ्यर्थियों को घटना स्थल से फुट प्रिंट और फिंगर प्रिंट लेने की भी परीक्षा देनी पड़ी. इसमें सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए जाएंगे.
आईजी विनीता ठाकुर ने बताया कि डूंगरपुर में 8 पद और प्रतापगढ़ जिले में 9 पदों पर कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनाए जाने के लिए शारीरिक दक्षता भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर देर शाम तक परिणाम जारी किए जाएंगे.