डूंगरपुर.जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से गिरा है. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में गुरुवार को 4 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है. ये आंकड़ा पिछले 3 महीनों में सबसे कम है. यह सबसे बड़ी राहत की बात है.
वहीं डूंगरपुर में आज एक महिला मरीज की मौत हुई है. यह महिला डूंगरपुर शहर से है और जिला कोविड अस्पताल में उसकी मौत हो गई. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग कोरोना से मौत के आंकड़े को रोकने में जुटा है. वहीं डूंगरपुर जिले में आज कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 73 है, जो एक अच्छी बात है. जिले में वर्तमान में 523 एक्टिव केस है.
पढ़ें-BSF के ऑपरेशन से बड़ा खुलासा, पाइप से पहुंचाई जा रही थी भारत-पाक सीमा पर हेरोइन की खेप