डूंगरपुर.टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी और सामान्य वर्ग को रीट पात्रता परीक्षा के प्राप्तांक में छूट नहीं दिए जाने के मामले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मामले को लेकर डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर मूल अधिकार रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री में नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. मूल अधिकार मंच के बैनर तले सामान्य और ओबीसी वर्ग के लोग मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद मूल अधिकार रक्षा मंच की ओर से ज्ञापन दिया गया है.
मंच के पदाधिकारी ऋषि दवे ने बताया कि सरकार ने रीट भर्ती 2021 में नॉन टीएसपी के ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को पात्रता अंकों में 5 फीसदी की छूट दी है, जबकि टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को ये छूट नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि सरकार ने टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी और सामान्य वर्ग के साथ कुठाराघात किया है. इसके अलावा सरकार ने टीएसपी क्षेत्र का विस्तार कर दिया है, लेकिन विस्तार के अनुपात में भर्ती के पद भी नहीं बढ़ाए हैं.