राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर फेस्टिवलः दीवारों पर एक हजार से ज्यादा बच्चों ने बनाई रंग-बिरंगी पेंटिंग - गेपसागर रिंग रोड

डूंगरपुर फेस्टिवल के तहत शहर के 1 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों ने तीन दिनों तक गेपसागर रिंग रोड पर 1 किमी लंबी दीवार पर रंग-बिरंगी पेंटिंग बनाई. इस पेंटिंग से जहां रिंग रोड की दीवारें सज गई हैं, वहीं पेंटिंग से जागरूकता का संदेश भी दिया गया है.

Dungarpur Festival, Dungarpur news, डूंगरपुर न्यूज
डूंगरपुर फेस्टिवल

By

Published : Dec 27, 2019, 4:15 PM IST

डूंगरपुर. डूंगरपुर फेस्टिवल के तहत शुक्रवार को शहर के 1 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों ने तीन दिनों तक गेपसागर रिंग रोड पर 1 किमी लंबी दीवार पर रंग-बिरंगी पेंटिंग बनाई.

दीवारों पर एक हजार से ज्यादा बच्चों ने बनाई रंग-बिरंगी पेंटिंग

बता दें कि पेंटिग प्रतियोगिता के तहत डूंगरपुर शहर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले एक हजार से ज्यादा बच्चो ने 3 तीन दिनों तक अपने सपनों की कलाकृति को दीवारों पर उकेरा और इसके बाद उनमें अलग-अलग तरह के रंग भरे. इससे शहर की दीवारें खूबसूरत सी निखरने लगी है. बच्चों ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ, स्वच्छ्ता, जल संरक्षण, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, सांप्रदायिक सोहार्द के लिए सभी धर्मों के प्रतीक चिन्ह को दीवार पर उकेरा है. बच्चों की ओर से बनाई गई इन पेंटिंग को देखकर हर कोई अभिभूत है.

पढ़ेंःकोटा में 27 से आयोजित होगा कॉपरेटिव स्पेक्ट्रम, खेल प्रतियोगिताओं के साथ होगा कॉन्क्लेव

वहीं बच्चों के द्वारा बनाई खुबसुरत पेंटिंग को निर्णायक सुशीला गुप्ता के नेतृत्व में निर्णायकों की एक टीम जांचने के लिए निकली. हर एक पेंटिंग को बारीकी से परखा जा रहा है और उसके बाद निर्णायकों की ओर से प्रथम, द्वितीय और तृतीय के साथ ही 20 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को चयनित किया जायेगा, जिन्हें 31 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details