राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर हिंसा BTP और कांग्रेस की बड़ी साजिश, युवाओं को किया गया गुमराह: गोपीचंद मीणा - डूंगरपुर हिंसा BTP और कांगेस की बड़ी साजिश

डूंगरपुर हिंसा के मामले को लेकर आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने बीटीपी और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है. विधायक गोपीचंद मीणा ने ETV भारत से बातचीत में कहा कि डूंगरपुर हिंसा की घटना बीटीपी और कांग्रेस की बड़ी साजिश थी.

डूंगरपुर की खबरें , राजस्थान समाचार , rajasthan latest news,  dungarpur news in hindi
गोपीचंद मीणा का कांग्रेस के खिलाफ बयान

By

Published : Oct 14, 2020, 5:17 PM IST

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर हिंसा के मामले को लेकर आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने बीटीपी और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है. विधायक गोपीचंद मीणा ने ETV भारत से बातचीत में कहा कि डूंगरपुर हिंसा की घटना BTP और कांग्रेस की बड़ी साजिश थी. जिन्होंने 1167 रिक्त पदों को लेकर यहां के आदिवासी छात्रों को गुमराह करने का काम किया है. इसके बाद भी उन्होंने युवाओं को उकसाया और फिर पहाड़ी पर जाकर बैठ गए और इसके बाद जो हुआ, इसके लिए वही लोग जिम्मेदार हैं.

गोपीचंद मीणा का कांग्रेस के खिलाफ बयान

विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि इस घटना में कांग्रेस के कई बदमाश लोग शामिल हैं, जो अब झूठे और मनगढ़ंत आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं. विधायक ने कहा कि राजस्थान सरकार में कांग्रेस का आपस में कभी तालमेल नहीं बैठा. मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट में नहीं बन रही. उस समय भी कांग्रेस के लोग बीजेपी पर आरोप लगा रहे थे कि ये बीजेपी कर रही है, लेकिन झगड़ा तो उन लोगों का था इसमें भाजपा का कोई लेना-देना नहीं था. भाजपा अविश्वास प्रस्ताव तो लाई नहीं थी, फिर भी कांग्रेस इसका ठीकरा बीजेपी पर फोड़ रही थी ओर ये उनकी आदत में शुमार है.

पूरे मामले में बीटीपी और कांग्रेस मिले हुए

शिक्षक भर्ती को लेकर जिले में हुए उपद्रव के सवाल पर विधायक ने कहा कि इस पूरे मामले में बीटीपी और कांग्रेस मिले हुए है और उनकी साजिश के तहत ही ये सब हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके मुंह में कोई भी बात स्पष्ट नहीं है. यहां के युवाओं को हमेशा गुमराह किया गया. जो पढ़ने वाले बच्चे थे, उनको पढ़ने देते तो पढ़-लिखकर वे होशियार बनते. लेकिन कांग्रेस के कई गुंडों ने ऐसा होने नहीं दिया.

यह भी पढे़ं:राजकुमार चाहर का कांग्रेस पर पलटवार, कृषि बिल को कचरे में फेंकने वालों को जनता कूड़ेदान में डालेगी

विधायक गोपीचंद ने कहा कि 4-5 विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भी भेजा था कि 1,167 रिक्त सीटों को एसटी वर्ग से भरी जाए. लेकिन ऐसा वे भी नहीं कर सके. दोनों हो पार्टियों की खिचड़ी में यहां के भोले-भाले आदिवासी छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है. इन सबके जिम्मेदार कांग्रेस और बीटेपी के नेता हैं.

राजनीतिक रोटियां सेंक रहे दोनों पार्टियों के नेता

विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि एसटी कमेटी की मीटिंग में उन्होंने साफ कह दिया था कि ऐसा नहीं हो सकता है, लेकिन फिर भी बांसवाड़ा से कांग्रेस के महेन्द्रजीत सिंह मालविया एसटी कमेटी के अध्यक्ष है और 13 विधायक इसमें हैं. इस बैठक में डूंगरपुर और बांसवाड़ा से 2-2 विद्यार्थी भी आए थे. उसी समय मैंने साफ कह दिया कि वे जो चाहते हैं, वह नहीं हो सकता है. लेकिन बीटीपी और कांग्रेस ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए छात्रों को गुमराह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details