डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर हिंसा के मामले को लेकर आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने बीटीपी और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है. विधायक गोपीचंद मीणा ने ETV भारत से बातचीत में कहा कि डूंगरपुर हिंसा की घटना BTP और कांग्रेस की बड़ी साजिश थी. जिन्होंने 1167 रिक्त पदों को लेकर यहां के आदिवासी छात्रों को गुमराह करने का काम किया है. इसके बाद भी उन्होंने युवाओं को उकसाया और फिर पहाड़ी पर जाकर बैठ गए और इसके बाद जो हुआ, इसके लिए वही लोग जिम्मेदार हैं.
विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि इस घटना में कांग्रेस के कई बदमाश लोग शामिल हैं, जो अब झूठे और मनगढ़ंत आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं. विधायक ने कहा कि राजस्थान सरकार में कांग्रेस का आपस में कभी तालमेल नहीं बैठा. मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट में नहीं बन रही. उस समय भी कांग्रेस के लोग बीजेपी पर आरोप लगा रहे थे कि ये बीजेपी कर रही है, लेकिन झगड़ा तो उन लोगों का था इसमें भाजपा का कोई लेना-देना नहीं था. भाजपा अविश्वास प्रस्ताव तो लाई नहीं थी, फिर भी कांग्रेस इसका ठीकरा बीजेपी पर फोड़ रही थी ओर ये उनकी आदत में शुमार है.
पूरे मामले में बीटीपी और कांग्रेस मिले हुए
शिक्षक भर्ती को लेकर जिले में हुए उपद्रव के सवाल पर विधायक ने कहा कि इस पूरे मामले में बीटीपी और कांग्रेस मिले हुए है और उनकी साजिश के तहत ही ये सब हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके मुंह में कोई भी बात स्पष्ट नहीं है. यहां के युवाओं को हमेशा गुमराह किया गया. जो पढ़ने वाले बच्चे थे, उनको पढ़ने देते तो पढ़-लिखकर वे होशियार बनते. लेकिन कांग्रेस के कई गुंडों ने ऐसा होने नहीं दिया.