राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मिड डे-मील वर्कर्स को 10 महीने से नहीं मिला मानदेय, कलेक्ट्री के सामने प्रदर्शन

डूंगरपुर में गुरुवार को मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन की ओर से रैली निकाली निकालकर कलेक्ट्री के सामने धरना-प्रदर्शन किया. जिसमें मिड-डे मील वर्कर्स को पिछले 10 महीने से बकाया मानदेय दिलाने की मांग की गई.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dungarpur news
मिड डे-मील वर्कर्स को 10 महीने से नहीं मिला मानदेय

By

Published : Jan 21, 2021, 4:43 PM IST

डूंगरपुर. मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन की ओर से गुरुवार को डूंगरपुर शहर में रैली निकाली गई. इसके साथ ही कलेक्ट्री के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया. जिसमें मिड-डे मील वर्कर्स पिछले 10 महीने से बकाया मानदेय दिलाने की मांग कर रहे हैं.

मिड डे-मील वर्कर्स को 10 महीने से नहीं मिला मानदेय

भारत ट्रेड यूनियन और मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन के आव्हान पर गुरुवार को जिले के स्कूलों में कार्यरत मिड-डे मील वर्कर्स डूंगरपुर में एकत्रित हुए. इसके बाद सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया. इस अवसर पर यूनियन ने मिड-डे मील वर्कर्स की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

पढ़ें:डेजर्ट नाइट- 21 : जोधपुर एयरबेस से फ्रांस के राफेल में उड़ान भरेंगे CDS विपिन रावत

इस मौके पर सीटू के प्रतिनिधि अमृतलाल कलाल ने बताया कि ज्ञापन के जरिए सरकार से जिले के मिड-डे मील वर्कर्स का 10 माह का बकाया मानदेय का भुगतान करने, आगामी केंद्रीय बजट सत्र में मिड-डे मील वर्कर्स का मानदेय बढ़ाने, मिड-डे मील वर्कर्स के परिवारों को 10 किलो अनाज और अन्य आवश्यक सामग्री देने, पूरे 12 माह तक मानदेय देने, मिड-डे मील योजना का निजीकरण नहीं किए जाने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा.

डूंगरपुर में बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर के बीच चुनावी पारा गर्म, बीजेपी ने नियुक्त किया चुनाव संयोजक

डूंगरपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियां निकाय चुनाव में जीत को लेकर पुरजोर तैयारी कर रही हैं. बीजेपी ने डूंगरपुर नगर परिषद में पार्टी की जीत को लेकर चुनाव संयोजक की नियुक्ति भी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details