आसपुर (डूंगरपुर). जिले के लीलवासा गांव में स्थित गोपाल धाम मन्दिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. भगवान कृष्ण की प्रतिमा का मनमोहक श्रृंगार किया गया. इसके बाद पूजा अर्चना व आरती के साथ भगवान के दर्शनार्थ के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
कार्यक्रम के तहत बाल गोपाल कथा वाचक चिंतन महाराज ने व्यासपीठ से कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान की भक्ति निःस्वार्थ भाव से करनी चाहिए. भगवान कण-कण में विराजमान है. आज के युग में युवा पीढ़ी मोबाइल के नशे में खो गई है. जो भगवान की भक्ति से भटक चुकी है. ऐसे में युवा पीढ़ी में आध्यात्म की ओर अग्रसर करना होगा. इस दौरान मंच पर गायक कलाकार किशोर कुमार, कपिल सुथार, दीपिका पण्ड्या ने 'छोटी-छोटी गईया छोटे-छोटे ग्वाल छोटो सो मारे मदन गोपाल, श्याम तेरी बंसी, हरे कृष्णा हरे रामा हरे हरे ' आदि भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबुर कर दिया.
पढ़ें:कृष्ण लीला: सिर्फ दो घंटे में यहां दिखाया जाता है भगवान श्री कृष्ण का पूरा जीवन चक्र