राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः एसपी जय यादव की पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग...सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश - शराब तस्करी

डूंगरपुर में जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने मंगलवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली. इस दौरान एसपी ने अपराधों की समीक्षा करते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

डूंगरपुर की खबर, crime meeting

By

Published : Sep 17, 2019, 8:34 PM IST

डूंगरपुर. जिले में जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने मंगलवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली. वहीं उन्होंने जिले के सभी पुलिस थानों की बारी-बारी से अपराधों की समीक्षा करते हुए उनमें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. एसपी ने जिले में चोरी, नकबजनी, लूट के मामलों में अब तक कि गई कार्रवाई के साथ ही उनमें बरामदगी को लेकर निर्देश दिए.

वहीं एसपी ने कहा कि जो भी मामले अनसुलझे है उनमें त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका खुलासा किया जाए. एसपी ने लंबित मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही वांछित, भगोड़े और मफरुर अपराधियो को धरपकड़ को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

अपराधों पर अंकुश लगाने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश

पढ़ें- खबर का असर: जयपुर नगर निगम में अब इस्तेमाल नहीं होगी प्लास्टिक बोतल

एसपी ने नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नशे के सौदागरों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई के लिए कहा. इसके अलावा शराब तस्करी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने को लेकर निर्देश जारी किए है. एसपी जय यादव ने पुलिस जनसंपर्क अभियान के तहत गांवो में जाकर लोगों से उनकी समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के निर्देश दिए.

क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल ने जिले में शांति और कानून व्यवस्था को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. डीएसपी अनिल मीणा सहित जिले के सभी पुलिस थानाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details